मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को किंग्सटन में खेला गया एकमात्र टी20 मैच दोनों टीमों के कुल चार खिलाड़ियों के लिए यादगार बन गया। इस मैच में वैसे तो विंडीज ने आसान जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद दो भारतीय क्रिकेटरों महेंद्रसिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के लिए यह मैच एक खास वजह से अविस्मरणीय बन गया।
वेस्टइंडीज का यह 90वां अंतररराष्ट्रीय टी20 मैच था और उसके पहले मैच में खेले दो खिलाड़ी भारत के खिलाफ रविवार के मैच में भी मैदान में उतरे। इस तरह ऑकलैंड में 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेली वेस्टइंडीज टीम के दो खिलाड़ी क्रिस गेल और जेरोम टेलर को अपने देश के 90वें टी20 मैच में भी खेलने का मौका मिला।
अभी अभी: हर महीने 5 हजार रुपए देगी मोदी सरकार, सिर्फ जमा…
टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जोहानसबर्ग में 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उस वक्त की टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टीम में शामिल हैं। भारत ने रविवार को अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला और उसके पहले मैच के सिर्फ दो खिलाड़ी धोनी और कार्तिक इस मैच के दौरान मैदान में उतरे।