मोतिहारी में प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल उजागर हुआ। इसका पर्दाफाश आवास सहायक के वायरल ऑडियो से हुआ है। अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
मोतीहारी से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत गरीबों को पक्के मकान देने के सरकारी प्रयासों के बीच भ्रष्टाचार और धांधली की गंभीर खबर सामने आई है। मेहसी प्रखंड के झिटकहिया पंचायत में आवास सहायक द्वारा लाभार्थियों से नाम जोड़ने के बदले पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हो गया है। इस ऑडियो में आवास सहायक अभिषेक चंचल कथित तौर पर खुलेआम पैसे लेने और उन्हें सूची में शामिल करने की बात कर रहे हैं।
‘सबसे पैसा लो, सबका नाम जोड़ देंगे’
वायरल हुए ऑडियो में आवास सहायक और पंचायत के एक व्यक्ति के बीच बातचीत दर्ज है। इसमें आवास सहायक कथित रूप से कह रहे हैं कि सबसे पैसा ले लो, आज आएंगे तो सबका नाम जोड़ देंगे।
जब दूसरी तरफ से व्यक्ति कहता है कि कुछ लोग बहुत गरीब हैं और पैसे नहीं दे सकते, तो आवास सहायक का जवाब आता है कि हजार-दो हजार के लिए कौन गरीब है? हटाओ सबका नाम, मेरा मोबाइल इन सब चीजों से भर गया है। जो पैसा दिया है, वह तुम रख लो, पहले तुम्हारा ही काम करेंगे।
ऑडियो में आगे जब व्यक्ति अपने एक 53-54 साल के बुजुर्ग रिश्तेदार के नाम जुड़वाने की बात करता है, तो आवास सहायक कथित रूप से कहते हैं कि माल ज्यादा देना पड़ेगा, तो उसका काम भी हो जाएगा।
हालांकि इस वायरल ऑडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है और स्थानीय प्रशासन के लिए सवाल खड़े कर रहा है।
जांच से बच रहे अधिकारी
इस मामले को लेकर मेहसी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका सरकारी मोबाइल नंबर लगातार बंद मिला। इसके बाद आवास पर्यवेक्षक को भी फोन किया गया, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया। अधिकारियों की इस चुप्पी ने मामले को और अधिक संदिग्ध बना दिया है।
लाभार्थी हो रहे परेशान
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को बिना किसी भेदभाव के पक्के मकान उपलब्ध कराना है। लेकिन इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि जमीनी स्तर पर कैसे भ्रष्टाचार योजना की सफलता में बाधा बन रहा है। अगर वायरल ऑडियो में की गई बातें सही हैं, तो यह दर्शाता है कि लाभार्थियों को उनके हक का घर पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
