भारतीय सेना का हिस्सा बनने का बेहतरीन मौका आया है. इंडियन आर्मी की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है. यह मौका 12वीं पास के लिए है. सोल्जर नर्सिग असिस्टेंट नाम के पदों पर स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. नौकरी का स्थान कोझीकोड (केरल) है. joinindianarmy.nic.in पर जानकारी मौजूद है. कुछ आधारभूत जानकारी ये रही-

अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2017
चयन प्रक्रियाः चयन शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक मापन परीक्षण, मेडिकल और आम प्रवेश परीक्षा पर आधारित होगा
योग्यताः 10 + 2 पास विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ अनिवार्य विषयों में न्यूनतम 40% अंक और कुल या बीएससी डिग्री में न्यूनतम 50% अंक
ये भी पढ़े: सेबी में ऑफिसर पद के लिए निकाली गई भर्ती, जल्द करे आवेदन
फिजिकल स्टेंडर्डः
ऊंचाई – 165 सेमी
वजन – 50 सेमी
छाती – 77 सेमी एएनएफ 5 सेमी एक्सपेंशन
सैलरी: 23000 रुपये प्रति माह
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal