अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

बलिया और आजमगढ़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए। सीएम योगी हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

इस दौरान रास्ते में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। सीएम योगी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ ही जिले के फिसड्डी विभागों के पेच कसेंगे।

अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…

वह अपने दो दौरों में वह अल्टीमेटम दे चुके हैं। इस बार वह कार्रवाई कर सकते हैं। अफसरों को भी इसका इल्म है। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण और डीएम योगेश्वर राम मिश्रा ने सभी विभागों को अपने प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

जलकल, जल निगम, लोक निर्माण विभाग खास तौर से सीएम के निशाने पर होंगे। शहर की सड़के खस्ताहाल है। पांडेयपुर से लेकर बीएचयू तक सभी सड़के टूटी हुई हैं। सीएम ने पंद्रह जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था।

शहर में इसका कोई असर नहीं दिखा। जिला प्रशासन ने जिले में 60 से ज्यादा भू माफियाओं की सूची जारी की है। इनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की बात कही गई लेकिन एक भी भू माफिया के खिलाफ प्रशासन और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सका है।

प्रमुख सचिव राजस्व रजनीश दूबे इस पर अफ सरों को लताड़ चुके हैं। ओवरहेड टैंक से सप्लाई न होने पर जल निगम शुरू से ही सीएम के निशाने पर रहा है। स्वच्छता मिशन पर भी सीएम का फोकस होगा। सीएम पूरे जोन की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बलिया और आजमगढ़ का दौरा करते हुए दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे। 2:15 से 2:55 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।

दोपहर तीन बजे वह आयुक्त सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने पहुंचेंगे। तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक समीक्षा बैठक होगी। 5:40 से 6:10 बजे तक सर्किट हाउस में विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे।

शाम 6:10 से 7:50 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। रात आठ बजे वह होटल रमाडा पहुंचेंगे। यहां आठ से साढ़े आठ बजे तक प्रधानाचार्यों के साथ रात्रिभोज करेंगे। यहां सीएम शिक्षकों के साथ ‘माध्यमिक शिक्षा का उन्नयन’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे।

रात 8:35 बजे सीएम सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम काशी में 24 घंटे 25 मिनट रहेंगे। वाराणसी में उनका ये तीसरा दौरा है। इसके पूर्व वह 27 मई और दो जुलाई को आए थे।

रविवार को सीएम के कार्यक्रम

– सुबह 8:30 बजे से 10:15 बजे तक पुलिस थाना, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल, एसटीपी गोइठहां, सामनेघाट पुल, लालपुर आदि का निरीक्षण।

– 10:35 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाएंगे।

– 10:45 से 11:10 बजे तक निरीक्षण करने के बाद वह वापस पुलिस लाइन आएंगे और फिर सर्किट हाउस जाएंगे।

– 11:30 से 12:45 बजे तक का समय सर्किट हाउस में आरक्षित रखा गया है।

– 12:55 बजे सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से हरहुआ विकास ख्ंाड के बेलवरिया पहुंचेंगे। यहां ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

– 1:15 से 2:15 बजे तक ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

– 2:25 बजे बेलवरिया स्थित हेलीपैड से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com