वाणिज्य सचिव का हेग दौरा, भारत और नीदरलैंड ने व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीके पर की चर्चा

भारत और नीदरलैंड ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह चर्चा वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल की हेग यात्रा के दौरान हुई। उनका यह दौरा इसलिए खास है, क्योंकि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बावजूद नीदरलैंड को भारत के निर्यात में वृद्धि देखी जा रही है।

वाणिज्य मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल और भारत के राजदूत ने हेग में विदेश आर्थिक संबंधों के निदेशक मिशियल स्वीयर्स से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। इस बैठक में संयुक्त व्यापार और निवेश समिति (जेटीआईसी) के जरिए रणनीतिक आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का नीदरलैंड के साथ निर्यात 1.75 फीसदी बढ़कर 22.76 अरब डॉल हो गया। 2023-24 में यह 22.36 अरब डॉलर था। इस दौरान आयात पांच अरब डॉलर से अधिक रहा।

वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार ने भी हेग में नीदरलैंड के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और स्टार्टअप और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। मंत्रालय ने बताया कि बैठक में उद्यमिता, तकनीकी आदान-प्रदान, अंतरिक्ष सहयोग और दोनों देशों के बीच स्टार्टअप साझेदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

बड़थ्वाल ने क्रोएशिया के जांग्रेब का भी दौरा किया और वहां के विदेश व्यापार और विकार राज्य सचिव जेडेंको लुसीच से मुलकात की। इस मुलाकात में द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को और मजबूत बनाने और निवेश के अवसरों की तलाश पर चर्चा की गई। 2024-25 (अप्रैल-जनवरी) में भारत का क्रोएशिया के साथ निर्यात 270 मिलियन डॉलर रहा, जबकि आयात 69.49 मिलियन डॉलर था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com