हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य दोनों मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री बनने से पहले लोकसभा सदस्य थे. किंतु उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया था.
बताया गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपना त्यागपत्र देंगे ऐसे में दोनों ने आज सांसद पद से अपना इस्तीफा दे दिया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू, शाम को 7 बजे आएंगे नतीजे
नियमो के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने लोकसभा या विधानसभा में से किसी एक जगह पद पर हो सकता है. ऐसे में आज राष्ट्रपति चुनाव तथा उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद a पद से इस्तीफा दे दिया है.