आगरा. समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन पांच अक्टूबर को आगरा में होने वाला है। इसमें शामिल होने के लिए बुधवार को अखिलेश और डिंपल यादव आगरा पहुंच गए। अखिलेश ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा- ”मैंने नेताजी से आशीर्वाद मांगा है, मैं चाहता हूं वो आगरा आएं।” वहीं, अध्यक्ष पद की वापसी के सवाल पर अखिलेश बोले- ”समाजवादी जो वादा करते हैं वो पूरा जरूर करते हैं। बता दें, पिछले दिनों अखिलेश अधिवेशन का न्योता लेकर मुलायम से मिलने गए थे।
जीएसटी आने से करोबार डूबा
– अखिलेश ने आगे कहा- ”ताजमहल से बड़े लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हुई है। ताजमहल भारत की पहचान है। बीजेपी जान-बूझकर अलग मुद्दे लाएगी। गाय गोबर पर बीजेपी ने वोट मांगा। वो चुनाव से पहले ऐसे ही मुद्दे लाएगी।”
– ”नोटबंदी से पूरे देश में व्यापारियों को झटका लगा है। जीएसटी आने से करोबार डूबा है।”
– ”नोटबंदी से पूरे देश में व्यापारियों को झटका लगा है। जीएसटी आने से करोबार डूबा है।”
समाजवादी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया
– अखिलेश ने कहा- ”सरकार ने हमारी योजनाओं की जांच कराई। एक्सप्रेस वे की जांच की। देश की सबसे बड़ी संस्था ने क्लीन चिट दी।”
– ”एक्सप्रेस वे की जांच हो चुकी है और भी होगी तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी। समाजवादी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया।”
– ”आगरा के लिए समाजवादी सरकार को जो करना चाहिए था वो किया। टूरिज्म के लिए काम किया। अगर उन्हें ताजमहल बुरा लग रहा है तो प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को कहां से भाषण दिया था। लाल किला किसने बनवाया।”
– ”बीजेपी के चक्कर में मत पड़ो ये चुनाव से पहले कोई न कोई मुद्दा लेकर आएंगे।”
– ”एक्सप्रेस वे की जांच हो चुकी है और भी होगी तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी। समाजवादी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया।”
– ”आगरा के लिए समाजवादी सरकार को जो करना चाहिए था वो किया। टूरिज्म के लिए काम किया। अगर उन्हें ताजमहल बुरा लग रहा है तो प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को कहां से भाषण दिया था। लाल किला किसने बनवाया।”
– ”बीजेपी के चक्कर में मत पड़ो ये चुनाव से पहले कोई न कोई मुद्दा लेकर आएंगे।”
बीजेपी ने जहर घोलकर चुनाव जीता
– ”बीजेपी ने लोगों के बीच में जहर घोलकर चुनाव जीता। जो लोग डिजिटल इंडिया की बता कर रहे थे आज यहीं डिजिटल इंडिया उनके खिलाफ है।”
– ”मैंने नेताजी से आशीर्वाद मांगा है। मैं चाहता हूं कि वो आगरा आएं। मैं आपको बता दूं, कभी-कभी उम्र और रिश्ते का लाभ मिलता है मुझे। उनका आशीर्वाद मुझे मिला है।”
– ”हमारी पार्टी डिजिटल मामलों में सबसे आगे थी, लेकिन कुछ मामलों में हम पीछे रह गए। हम झूठ फैला नहीं पाए।”
– ”मैंने नेताजी से आशीर्वाद मांगा है। मैं चाहता हूं कि वो आगरा आएं। मैं आपको बता दूं, कभी-कभी उम्र और रिश्ते का लाभ मिलता है मुझे। उनका आशीर्वाद मुझे मिला है।”
– ”हमारी पार्टी डिजिटल मामलों में सबसे आगे थी, लेकिन कुछ मामलों में हम पीछे रह गए। हम झूठ फैला नहीं पाए।”
अखिलेश के लिए 3 होटल में अरेंजमेंट
– अधिवेशन के मद्देनजर पार्टी के बड़े नेताओं के ठहरने के लिए होटल में खास अरेंजमेंट किए गए हैं। अखिलेश के लिए शहर के अमर विलास होटल, जेपी होटल और मुगल इम्पीरियल होटल में अरेंजमेंट किया गया है।
– वहीं, मुगल होटल में मुलायम सिंह के ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही रामगोपाल अमर होटल में ठहरे हुए हैं।
इसे भी देखें:- इक बार फिर सपा पार्टी के अधिवेशन में नहीं पहुंचे मुलायम, अखिलेश बने निर्विरोध अध्यक्ष
अधिवेशन के लिए ऐसा है मंच
– सपा शहर अध्यक्ष रईसुद्दीन ने बताया- करीब 100 लोगों के लिए 60 x 100 फुट का मुख्य मंच बनाया गया है। बगल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छोटा मंच है।
– पूरे पांडाल को तीन ब्लॉक में बांटा गया है। पहले ब्लॉक में वीआईपी के एक हजार सोफे, उसके पीछे तीन हजार फोम वाली कुर्सियां रखी गई हैं। तीसरे ब्लॉक में दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
– पांडाल में प्रवेश के लिए तीन दरवाजे हैं। पहले दरवाजे से वीवीआईपी, वीआईपी और मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे गेट से तमाम कार्यकर्ता प्रवेश करेंगे और तीसरे गेट को गुप्त रखा गया है। माना जा रहा है कि इस गेट से मुलायम सिंह, अखिलेश यादव व उनके कुछ खास लोग ही एंट्री ले पाएंगे।
– पांडाल में प्रवेश के लिए तीन दरवाजे हैं। पहले दरवाजे से वीवीआईपी, वीआईपी और मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे गेट से तमाम कार्यकर्ता प्रवेश करेंगे और तीसरे गेट को गुप्त रखा गया है। माना जा रहा है कि इस गेट से मुलायम सिंह, अखिलेश यादव व उनके कुछ खास लोग ही एंट्री ले पाएंगे।
इसे भी देखें:- GST के कहर से परेशान देशभर के ट्रांसपोटर्स करेंगे विरोध, रहेगी 9 और 10 को हड़ताल
वर्कर्स के लिए नाश्ते और भोजन की व्यवस्था
– कार्यकर्ताओ के लिए अंदर-बाहर हर जगह पानी की व्यवस्था है। कार्यकर्ता को नाश्ते से लेकर भोजन तक के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा।
– आगरा की बड़ाई जलेबी का नाश्ता, दोपहर के भोजन में दाल, पनीर की सब्जी, मिठाई और नॉन की व्यवस्था है।
– आगरा की बड़ाई जलेबी का नाश्ता, दोपहर के भोजन में दाल, पनीर की सब्जी, मिठाई और नॉन की व्यवस्था है।