अब तक आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल मैसेज, कॉलिंग के लिए ही किया करते थे, लेकिन जल्द ही इसका इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए भी किया जा सकेगा। वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन का कहना है कि उनकी कंपनी अधिक लाभ का कारोबार माने जाने वाले डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में एंट्री करने पर विचार कर रही है।
जानिए मारुति वैगनआर कार की क्या है खासियत
– ब्रायन ऐक्टन ने कहा कि इस बिजनस के बारे में हम विचार कर रहे हैं।
WhatsApp ने लांच किया नया फीचर, अब पता चलेगा किसने देखी आपकी प्रोफाइल
– ऐक्टन ने कहा कि वॉट्सऐप ने अब तक \’अनटैप्ड\’ कमर्शल मैसेजिंग में एंट्री नहीं की है, हम इस सेक्टर में भी आने पर विचार कर रहे हैं।