विजया बैंक ने प्रोबेशनरी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें अधयक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.इस भर्ती के लिए आप 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
नगालैंड- इस परीक्षा में 30,000 से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल
शैक्षिक योग्यता – पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + 4-6 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .
रिक्त पदों की संख्या – 06 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. प्रोबेशनरी चीफ मैनेजर – स्टैटिस्टिशियन (Probationary Chief Manager – Statistician)
2. प्रोबेशनरी सीनियर मैनेजर – स्टैटिस्टिशियन (Probationary Senior Manager – Statistician)
3. प्रोबेशनरी सीनियर मैनेजर – रिस्क मैनेजमेंट (Probationary Senior Manager – Risk Management)
आवेदन करने एवं आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 10-03-2017
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि – 16-03-2017
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि – 25-03-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 30-45 (पोस्ट – 1) / 25-37 (पोस्ट – 2,3) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए .
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
बिहार, पेपर लीक के आरोप में 2 विडियोग्राफर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 50,030-59,170 /- रुपये
पोस्ट 2,3 – 54,2020-51,490 /- रुपये
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 600 (For Unreserved Category/OBC) / 100 (SC/ST/PwD) /- रहेगी.