हॉलीवुड में एक और जोड़ी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस नजर आ रही है और अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं. लुइस टॉमलिंसन और उनकी गर्लफ्रेंड एलियानॉर काल्डर एक बार फिर से एक साथ आ गए हैं और इस बार लुईस पहले वाली गलती नहीं दोहराना चाहते।
क्या तलाक ले रहे हैं बेन एफ्लेक और जेनिफर
वह सच में एलियन और से शादी करना चाहते हैं. लुइस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जहां तक लुइस की बात है तो वह सोचते हैं कि एलियानॉर ही वह लड़की है किसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिता सकते हैं. आप सोच रहे होंगे तो फिर यह दोनों रुके हुए क्यों है. दरअसल एलियानॉर काफी सोच विचार कर कदम बढ़ा रही हैं क्यंकि पहले से सबक लेकर इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती इसलिए वह काफी सोच-विचार कर कदम उठा रही हैं और सबसे बड़ी बात है कि दोनों अभी काफी यंग है. पहली बार दोनों का 2 साल पहले ब्रेकअप हुआ था.
इस हॉलीवुड मॉडल ने बिकनी ब्रांड के लिए कराया Hot फोटोशूट
अब जब दोनों एक साथ फिर से साथ हैं तो और वह दोनों कोई गलती नहीं करना चाहते। एलियानॉर वापस लुइस को अपने साथ पाकर काफी खुश हैं और इस वक्त वह स्थिति पर किसी भी तरह का दवाब नहीं डालना चाहती। लुइस अभी भी अपनी मां के देहांत की बात को पूरी तरह से नहीं भूल पाए हैं इसलिए शायद ही उनके दिमाग में अभी शादी का ख्याल आए. अभी तो यह दोनों छोटे हैं और इनके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है. हम चाहते हैं कि इस बार वह कोई गलती ना करें और अपने रिश्ते को समझदारी से अगली पड़ाव तक ले जाए.