चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान ने साइकेट्रिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, सोशल वर्कर, नर्स, ऑफिसर एवं असिस्टेंट पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें। जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं –

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश जल निगम – रूटीन क्लर्क एवं स्टेनोग्राफर पदों पर होगी भर्ती

शैक्षिक योग्यता – 12 वीं / स्नातक डिग्री / बी.एससी. (नर्सिंग) / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।

रिक्त पदों की संख्या – 411 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 4 हेतु 2 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है
1. साइकेट्रिस्ट (Psychiatrist)
2. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (Clinical Psychologist)
3. साइकियाट्रिक सोशल वर्कर (Psychiatric Social Worker)
4. साइकियाट्रिक नर्स (Psychiatric Nurse)
5. कम्युनिटी नर्स (Community Nurse)
6. मॉनीटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिसर (Monitoring & Evaluation Officer)
7. केस रजिस्ट्री असिस्टेंट (Case Registry Assistant)
8. वार्ड असिस्टेंट (Ward Assistant)
9. कम्युनिटी मेन्टल हेल्थ वर्कर (Community Mental Health Worker)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 10-03-2017 को शाम 05:00 PM तक

आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 10-03-2017 के अनुसार 70 (पोस्ट – 1) / 45 (पोस्ट – 2,3,4) / 40 (पोस्ट – 5,7,8,9) / 35 (पोस्ट – 6) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 70,000 /- रुपये
पोस्ट 2 – 30,000 /- रुपये
पोस्ट 3,4 – 25,000 /- रुपये
पोस्ट 5 – 18,000 /- रुपये
पोस्ट 6 – 20,000 /- रुपये
पोस्ट 7,8,9 – 8,000 /- रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com