कानपुर : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समर्थन में कर्नलगंज क्षेत्र में रैली की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की मगर इस बार उन्होंने भाजपा के साथ ही एआईएमआईएम पर भी राजनीतिक वार किया। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं।
यूपी में दूसरे चरण की 67 और उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए मतदान शुरू
मायावती खेल रही दलित और मुस्लिम वोट बैंक कार्ड, केंद्रीय मंत्री नायडू ने किया इसका विरोध
आखिर वे मुस्लिम कल्याण की बात तो करते हैं मगर इससे उनका कोई सरोकार नहीं है। वे तो बस भारतीय जनता पार्टी से रूपए लेते हैं और अपने कैंडिडेट्स के माध्यम से मुस्लिम वोट काट देते हैं।
रामदेव ने BSF जवानों को दिया बड़ा तोहफा, अब पतंजलि देगा आर्मी को हर सुविधा
ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि मुसलमान के अधिकार में ओवैसी बड़ी बड़ी बातें करते हैं। उनका कहना था कि ओवैसी ने हैदराबाद में मुसलमानों के समर्थन में कुछ भी नहीं किया। इतना ही नहीं आजाद ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने मुसलमानों को बहकाया और उनके वोट की मांग की।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ओवैसी ने करोड़ों रूपए भारतीय जनता पार्टी से लिए। बिहार के मुसलमानों को भी ओवैसी ने बहकाया था। वे उत्तरप्रदेश में भी वैसा ही कर रहे हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी की जीत हो पाए।