एचडीएफसी बैंक से पांचवी बार कैश निकालने पर लगेगी 150 रुपए फीस

मुंबई: एचडीएफसी बैंक अब कैश ट्रांजेक्शन पर ज्यादा फीस वसूल करेगा। बैंक ने अपनी शाखाओं में कैश ट्रांजेक्शन की संख्या को 5 बार से घटाकर 4 बार कर दिया है। यानी चार बार बैंक शाखा से पैसा निकालने पर कोई फीस नहीं लगेगी, लेकिन पांचवी बार पैसा निकालने पर 50 रुपए के स्‍थान पर 150 रुपए फीस चुकानी होगी।

यही नहीं एक बैंक अधिकारी के मुताबिक पहले कोई भी ग्राहक एक दिन में 50 हजार रुपए अपने खाते से निकाल सकता था, लेकिन अब 25 हजार रुपए ही निकाले जा सकेंगे। यह समीक्षा केवल सैलरी और सेविंग अकाउंट के लिए की है।

इसी प्रकार की फीस आईसीआईसीआई बैंक तथा ऐक्सिस बैंक द्वारा भी लगाई गई है। आइए, जानते हैं कि किस बैंक में कितनी फीस लगेगी।

NOKIA 3310 की कीमत आयी सामने, मई में हो सकता है लांच

एचडीएफसी बैंक से पांचवी बार कैश निकालने पर लगेगी 150 रुपए फीसHDFC बैंक से जमा और निकासी पर

4 बार तक जमा और निकासी पर कोई चार्ज नहीं. उसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए और सर्विस चार्ज देना होगा, सर्विस चार्ज सहित यह फीस तकरीबन 173 रुपए होगी।

11 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं Maruti Suzuki Baleno RS…..

कैश की लिमिट पर (होम ब्रांच)

2 लाख रुपए तक हर महीने किसी एक अकाउंट से। इससे ऊपर हर हजार रुपए पर 5 रुपए फीस।

मिनिमम चार्ज 150 रुपए

दूसरी ब्रांच से

रोज 25 हजार रुपए तक ट्रांजेक्शन फ्री। इससे ऊपर हर हजार रुपए पर 5 रुपए। मिनिमम चार्ज 150 रुपए।

थर्ड पार्टी कैश ट्रांजेक्शन पर

सिर्फ 25 हजार रुपए रोज जमा या निकासी कर सकते हैं। इस पर भी 150 रुपए का चार्ज लगेगा।

सीनियर सिटिजन और बच्चों के अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन कैश की लिमिट 25 हजार रुपए ही रहेगी।

स्नैपडील अगले कुछ दिनों में करेगी 600 कर्मचारियों की छुट्टी

ऐक्सिस बैंक

एक लाख रुपए प्रति महीने से ऊपर के जमा पर या पांचवीं निकासी से 150 रुपए या प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए चार्ज करने लगता है।

ICICI बैंक

होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com