होली के सीजन में तेल कंपनयों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर 86.50 रुपये, 19 किग्रा का कॉमर्शियल सिलेंडर 149.50 रुपये जबकि 5 किग्रा का नॉन सब्सिडी सिलेंडर 30.50 रुपये महंगा हो गया है।
FD करवाकर आप भी बचा सकते हैं अपना इनकम टैक्स

