बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हॉलीवुड के सीरियल क्वांटिको के पहले सीजन की सफलता के बाद प्रियंका चोपड़ा इसके दूसरे सीजन में भी अभिनय कर रही है और इसी सीजन की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई जिस कारण उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा.
लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रियंका अपने फेन्स से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है. चोट के बाद भी प्रियंका ने ट्विटर पर अपने फेन्स को सपोर्ट और दुआओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि ‘मैं बहुत जल्दी ठीक हो जाऊंगी और फिर से जल्द से जल्द काम करूंगी.
आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.’ प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड में घर पर रेस्ट कर रही हैं और बहुत जल्दी रिकवरी कर रही हैं. इस शो में प्रियंका एलेक्स पेरिस का किरदार निभा रही हैं. इस शो के अलावा प्रियंका हॉलीवुड की प्रसिद्ध मूवी बेवॉच में भी खास किरदार निभा रही हैं. हम आशा करते हैं कि प्रियंका जल्द से जल्द ठीक होकर बॉलीवुड की तरह ही हॉलीवुड मूवी में अपनी सफलता के झंडे गाड़े।