नई दिल्ली : फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की हैटट्रिक की मदद से भारत ने गुरुवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया। भारत के 252 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 43.1 अोवरों में 202 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय वनडे में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
मैच के बाद कुलदीप ने कहा, मैंने कभी ऐसा सपना नहीं देखा था। शुरुआत में मैं संघर्ष कर रहा था। यह क्रिकेट है, जिसमें कुछ भी हो सकता है। पिछले मैच में मेरी गेंद पर तीन छक्के पड़े थे, जिससे काफी कुछ सीखने को मिला। माही भाई से पूछा कि कैसी गेंदे करूं, तो उन्होंने कहा कि तुझे जैसा लगता है, वो डाल। यह मेरे लिए विशेष है, जिसने मैच का रुख पलट दिया। बहुत ही गर्व का पल है।
कोलकाता में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव के हैटट्रिक लेते ही यहां उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
पिता राम सिंह और मां ऊषा देवी बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे थे। खुशी के इस मौके पर परिवार ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। कुलदीप के कोच कपिल पांडे को बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा।