
आनंद शर्मा ने सोमवार को राज्य अतिथि गृह शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी बताएं कि रोजगार देने को उन्होंने जो वादे किए, वे धरातल पर क्यों नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि मध्यम और छोटे उद्योगों में नोटबंदी और जीएसटी के बाद 33 प्रतिशत लोगों का रोजगार छिन गया है।
यानी 3 करोड़ 75 लाख लोगों से रोजगार छिन गया है। आनंद शर्मा ने कहा कि वे हैरान है कि सेब बागवानों को कई तरह के झांसे देने वाले पीएम मोदी की सरकार के जीएसटी लागू करने के फैसले से बागवान तक परेशान हैं। सेब की ट्रे में 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा है। यही हाल कीटनाशकों और उपकरणों की खरीद के हैं।
अगर उन्होंने ऐसी कोई बात समय रहते की होती तो ये स्थिति नहीं बनती। आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में बिल्कुल भी गंभीरता नहीं झलकती है। इसमें महज वोटरों को लुभाने की बातें हैं। इसके अलावा कुछ भी नहीं है।
विजन डॉक्यूमेंट में गुड़िया स्कीम शुरू करने के मामले पर आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे मुद्दे ही उठाती आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था बेहाल है। ये राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं।
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी, शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी हरभजन सिंह भज्जी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान के अलावा कुलदीप राठौर, रजनीश किमटा, देवेंद्र बुशहरी, आईएन मेहता आदि भी उपस्थित रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal