नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 26 वर्षीय क्रुणाल दिंसबर में अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. क्रुणाल अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से मुंबई के सांता क्रूज के एक फाइव स्टार होटल में 27 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
क्रुणाल पंड्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के बीच वह शादी करेंगे. उसी शाम रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसी लड़की से शादी करने जा रहा हूं जो मेरे लिए एक दोस्त जैसी है और जो मुझे समझती भी है.
क्रुणाल ने बताया कि पंखुड़ी से उनकी पहली मुलाकात दो साल पहले एक कॉमन गेट टूगेदर में हुई थी. इसके बाद हमने एक-दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया. हम दोनों एक ही उम्र के हैं तो घुलना-मिलना बढ़ता चला गया.