पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को इसे अपनी ‘घर वापसी’ बताया। आमतौर पर ‘ठोको ताली’ और ‘खटैक’ जैसे शब्दों के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अनोखे अंदाज में जुमलों और श्लोकों का भरपूर सहारा लिया। आइए जानते हैं क्या थी सिद्धूवाणी-
• “मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, और कांग्रेस में शामिल होने मेरे लिए घर वापसी है…”
• “पंजाब में सरकार, नेता और ड्रग माफिया के बीच गठजोड़ है…”
• “जब बादल के तख्त गिराये जायेगें, ताज उछाले जायेगें”
• “कुछ अपनी कजां को पहुंचेगें, कुछ अपनी सजा को पाएंगे, ख़ाक नशीनों उठ बैठो, अब वक़्त आन कहां पहुंचा है…”
• पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दावेदार माने जा रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेदों के सवाल पर सिद्धू ने कहा, “कोई मतभेद नहीं हैं… जब लालू-नीतीश एक हो सकते हैं, तो मैं भी किसी भी नेता के साथ काम कर सकता हूं…।” इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा, “जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से चुनाव लड़ूंगा…”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal