प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा इतिहास किताब का विमोचन किया । नई दिल्ली में ओडिशा इतिहास के हिंदी वर्जन का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरे कृष्ण महताब ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने इतिहास बनाया भी, बनते देखा भी और उसे लिखा भी। वास्तव में ऐसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व बहुत कम होते हैं। ऐसे महापुरुष खुद भी इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय होते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ये किताब ऐसे साल में प्रकाशित हुई है जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी साल उस घटना को भी 100 साल पूरे हो रहे हैं, जब हरेकृष्ण महताब जी कॉलेज छोड़कर आजादी के आंदोलन से जुड़े। गांधी जी ने जब दांडी यात्रा की शुरुआत की थी तब हरे कृष्ण महताब जी ने इस यात्रा को ओडिशा में नेतृत्व किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि महताब जी ने आज़ादी की लड़ाई में अपना जीवन समर्पित किया, उन्होंने जेल की सजा काटी। लेकिन महत्वपूर्ण ये रहा कि आज़ादी की लड़ाई के साथ-साथ वो समाज के लिए भी लड़े।