हरियाणा के इन शहरों में आज बारिश का अलर्ट

हरियाणा में एक बार फिर मानसून से बारिश की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई है। विभाग ने सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र में तेज हवाओं के बीच मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण हरियाणा और यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, लोहारु, तोशम, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, सिवानी, हिसार, आदमपुर, नाथ़ूसर चोपटा, एलेनाबाद, फतेहाबाद, रतिया, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, सिरसा, डबवाली, जगाधर और छछरौली में बादल गरजने के साथ 30-40KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश की संभावना जताई है।

वहीं हथीन, नूंह, पलवल, तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, भद्रा, लोहारु, सभवानी, तोशम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, सांपला, रोहतक, ससवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, गोहाना, इसराना, सिरसा, टोहाना, रतिया जगाधर, छछरौली में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

बता दें कि मंगलवार को 4 जिलों में बारिश हुई थी, जिनमें सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में हुई। यहां 9.5 MM बारिश दर्ज की गई। इसका बाद यहां जलभराव हो गया। इसके अलावा पानीपत में 4.5 MM, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 1-1 MM बारिश हुई। 24 जुलाई तक हरियाणा के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com