मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “स्वर्णिम 70 वर्ष” के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उद्योगों के बीच समन्वय कैसे बनाए रख सकते हैं हम इस पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सभी श्रमिकों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं मिलें।
वहीं, इसके बाद सीएम जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से भी मिले और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कावड़ मेले को लेकर तैयारी पूरी है। बहुत जल्द वे अपने स्तर से एक बैठक लेंगे। मानसून को लेकर पहले ही केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि हर साल उत्तराखंड आपदा से ग्रस्त होता है। आपदा के असर को कम करने पर जोर देते हुए कहा कि आपदा को लेकर हाल ही में बड़ा सेमिनार आयोजित किया गया था। जिसके आउटकम से उत्तराखंड को नहीं बल्कि विश्व को भी लाभ मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal