बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा के बारे में हमे अब एक नई बात सुनने को मिल रही है, जी हाँ यह वही हरमन बावेजा है जिनका नाम कभी प्रियंका चोपड़ा व बिपाशा के साथ में भी जुड़ चूका है. जी हाँ, पता चला है की अभिनेता हरमन बावेजा जो कि बिना समय गवाएं वो एक बार फिर से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के पास वापिस चले गए.
यह प्रियंका चोपड़ा नहीं है जो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी है ना ही बिपाशा हैं, जिन्होंने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली है. दरअसल, हरमन शमिता शेट्टी के पास वापिस चले गए हैं. पिता के निधन के वक्त बावेजा शमिता के साथ नजर आए थे.
इसके अलावा कई कॉन्सर्ट में उन्हें कोजी होते हुए देखा गया है. हरमन के पैरेंट्स को भी शमिता काफी अच्छी लगती है. बावेजा और शेट्टी परिवार भी एक-दूसरे के काफी करीब है. शिल्पा ने अपनी प्रोडक्शन फिल्म ढिशकियाऊं में हरमन को कास्ट किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal