माँ कसम ‘शोले’ के वीरू व बसंती के एक बार फिर से चर्चे है. खबरों के मुताबिक पता चला है की वह दोनों अभी अकेले में है व समय व्यतीत कर कर रहे है. खबरों के मुताबिक अभी कुछ समय पहले ही हमे धर्मेंद्र के बारे में यह भी पता चला था की वह बीमार थे व इसकी जानकारी को स्वंय अभिनेत्री व उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने हमे बताई थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘स्वरा’ के KRK पर कटाक्ष ‘स्वर’

बीच पर बीवी के साथ किया खुल्लम-खुल्ला….
अभी इन दोनों के ही बारे में यह पता चला है की यह दोनों अभी फ़िलहाल काम धंधा छोड़कर फिर से छुट्टियॉ का भरपूर आनंद ले रहे है. यह कपल अभी लोनावला में छुट्टियां मना रहा है.
इसके लिए स्वयं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सोशलमीडिया साइट्स ट्विटर पर कहा है की धरम जी और में अभी फ़िलहाल लोनावला में छुट्टियों का जमकर आनंद ले रहे है. हेमा मालिनी ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि, चुनावी कैम्पेन के व्यस्त शेड्यूल के बाद एक ब्रेक जरूरी था और वे धर्मेन्द्र के साथ इस ब्रेक का आनंद ले रही हैं. आप भी देखिये उनके कुछ वही शानदार फोटो..
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal