रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि कानूनों के बचाव में कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र था जो कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा हुआ था और ये सबसे बेहतर निकला। हमारी पैदावार अच्छी हुई और हमारे गोदाम भी अन्न से भरे हुए हैं। हमारे कृषि क्षेत्र के खिलाफ कोई कदम उठाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। हाल के जो भी कृषि सुधार हुए हैं वो सब किसानों के हित में हैं।
गाजियाबाद में किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यही नहीं किसानों के समर्थन में सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेता भी कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाहर पहुंचकर धरना दे रहे हैं।
कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अलग-अलग गुटों में पहुंचे किसानों को समझाने का प्रयास अधिकारी करते रहे।
कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार जब ज्ञापन लेने कलेक्ट्रेट के बाहर आए तब किसानों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग की, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद किसान ज्ञापन देकर मौके से रवाना हुए।
इस दौरान समाजवादी पार्टी ने अपनी ताकत दिखाई और बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन करने के लिए सपा कार्यकर्ता पहुंचे। जिलाध्यक्ष राशिद मलिक महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी सहित तमाम सपा कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट का घेराव करते दिखे।