12 फरवरी को ‘Hug Day’ मनाया जाएगा। हग डे के दिन लोग एक-दूसरे के गले मिलकर प्यार का एहसास करवाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। किसी को गले लगाने से भावनात्मक रूप से काफी फायदे भी मिलते हैं, जैसे- सिर्फ आपके किसी को गले लगाने से सामने वाले व्यक्ति का अकेलापन दूर किया जा सकता है या उसका मूड बेहतर बनाया जा सकता है। जी हां, ये मजाक नहीं, बल्कि कई अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। आप इस हग डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर, दोस्त या परिवारवाले किसी को भी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

हैप्पी हग डे…
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार…
हैप्पी हग डे…
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैप्पी हग डे…
सुना है… Hug Day पर
अपने प्यार से कस कर, गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है…
हां तो फिर डियर,
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने!
हैप्पी हग डे…
हैप्पी हग डे
तुम गले मिले तो लगा ऐसा
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे
हैप्पी हग डे…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal