हाल ही में सलमान खान के भतीजे निर्वाण का बर्थडे मनाया गया। इस मौके पर एक पार्टी होस्ट की गई जिसमें निर्वाण के माता-पिता सोहेल खान और सीमा के अलावा, दादा सलीम खान, दादी हेलन, सलमान खान, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा और अर्पिता एवं अलविरा उन्हें बधाई देने पहुंचे थे।
आपको बता दें कि इस पार्टी में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पहुंची थीं। हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने सलमान के साथ कोई बात नहीं की। पार्टी की खास बात यह रही कि मलाइका और यूलिया दोनों ने लाल रंग का गाउन पहना हुआ था।
वहीं निर्वाण की इस बर्थडे पार्टी में उनके परिवार के लोगों के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे। वो अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ के अंदाज में ही नजर आए।
एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और डायरेक्टर विकास बहल ने भी पार्टी में शिरकत की।
आपको बता दें कि सोहेल और सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा अब अलग हो गए हैं। पिछले काफी समय से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। वहीं सलमान खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी आजकल साथ नजर नहीं आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal