अश्विनी पोनप्पा-एन.सिकी रेड्डी और सात्विक साईराज- चिराग शेट्टी भी खिताबी होड़ में
लखनऊ। भारतीय के स्टार शटलर और मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा और बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 में पुरूष व महिला सिंगल्स की खिताबी होड़ में प्रवेश करते हुए भारतीय चुनौती कायम रखी। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,50,000 डालर वाली इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी और पुरूष डबल्स में भारत के आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी ने भी फाइनल में जगह बना ली।
संघर्ष के बाद इंडोनेशियाई चुनौती को पस्त कर साइना फाइनल में
साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की गैर वरीय रूसेली हर्तवान को 46 मिनट चले गेम में 12-21, 21-7, 21-6 से हराकर खिताबी होड़ में जगह बनाई। सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में 2009, 2014 और 2015 में चैंपियन रही साइना नेहवाल ने इस तरह अपने चौथे खिताब की उम्मीद जगाई। साइना की खिताबी होड़ में अब चीन की हान यू से भिड़ंत होगी। विश्व रैंकिंग में नौवें नम्बर की शटलर साइना ने कमजोर शुरूआत केबाद अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए प्रतिद्वंद्वी को खूब छकाया। पहले गेम में साइना को इंडोनेशियाई रूसेली हर्तवान ने खासा परेशान किया जिसके चलते साइना यह गेम 12-21 से गंवा बैठी। दूसरे गेम में साइना ने शुरूआत से ही खासा दबाव बनाया और उनके तेज स्मैश के आगे प्रतिद्वंद्वी बेबस दिखी और साइना ने यह गेम 21-7 से जीत लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में साइना ने शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए 21-6 से गेम के साथ मैच में भी जीत के साथ पफाइनल में जगह बनाते हुए अपने चौथे खिताब की उम्मीद जगा दी।
मैराथन संघर्ष में जीत के साथ समीर वर्मा फाइनल में
पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में तीसरी वरीय समीर वर्मा ने 57 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के चिको आरा डू वार्डोयो को 21-13, 17-21, 21-8 से हराकर पफाइनल में जगह बनाई। फाइनल में समीर का मुकाबला चीन के लु ग्वांग्झू से होगा जिन्होंने थाईलैंड के सिटीकोम थामिसन को 10-21, 21-16, 21-17 से हराया। समीर वर्मा सैयद इस तरह लगातार दूसरी बार खिताबी दौर में पहुंच गए। समीर ने पहले गेम से ही प्रतिद्वंद्वी को दबाव में लेने की रणनीति अपनाइ और उनकी गलतियों का पफायदा उठाते हुए 21-13 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में वार्डोयो ने वापसी की कोशिश करते हुए तगड़े शॉट खेले जिसके सामने समीर को जूझना पड़ा और वार्डोयो ने यह गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में समीर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए तेजतर्रार सर्विस और करारे स्मैश के सहारे दबाव बनाते हुए यह गेम 21-8 से जीतते हुए मैच जीतते हुए पफाइनल में जगह बनाई।
डबल्स में अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी और सात्विक साईराज-चिराग फाइनल में
महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने परचम लहराते हुए फाइनल में जगह बना ली। इस चौथी वरीय भारतीय जोड़ी ने रूस की एक्टेरीना बोलोतोवा व एलिना दावेलतोवा को 21-18, 21-16 से मात दी। वहीं पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में भारत के आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी ने डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन को को 22-20, 25-23 से 48 मिनट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
सात्विक-अश्विनी की हार, मिक्स डबल्स में भारतीय उम्मीदें खत्म
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी की हार से मिक्स डबल्स में भारत की चुनौती का खात्मा हो गया। इस भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में चीन के ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग की गैर वरीय जोड़ी ने 21-12, 18-21, 21-19 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अब इस चीनी जोड़ी की खिताब के लिए इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी व पिथा हनिंगतास मैत्रेई की जोड़ी से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में अल्फियां एको प्रस्तेया व मार्शेला गिश्चा इस्लामी की हमवतन जोड़ी को 7-21, 21-13, 21-14 से हराया।
चीनी जोड़ी ने पहले गेम में तेजतर्रार खेल दिखाया और प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा उभरने का मौका दिए बिना 21-12 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भारतीय और चीनी जोड़ी के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर हुई जिसे अश्विनी व सात्विक ने 21-18 से अपने नाम किया। तीसरे व निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने लय बनाए रखने की भरपूर कोशिश की लेकिन चीन की दीवार से पार नहीं पा सकी और 19-21 से गेम हारने के बाद मैच भी गंवा बैठी।
आज खेले गए सेमीफाइनल के परिणाम
मिक्स डबल्सः ओयू जूनेई व फेंग झियांग (चीन) ने छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) को 21-12, 18-21, 21-19 से हराया चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया) ने पांचवीं वरीय अल्फियां एको प्रस्तेया व मार्शेला गिश्चा इस्लामी (इंडोनेशिया) को 7-21, 21-13, 21-14 से हराया
पुरूष डबल्सः दूसरी वरीय फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया) ने सातवीं वरीय व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस) को 21-14, 27-25 से हराया आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) ने मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क) को 22-20, 25-23 से हराया।
महिला डबल्स : तीसरी वरीय चोऊ मेई कुआन व ली मेंग युआन (मलेशिया) ने डेला डेस्टियारा हैरिस व रिजकी एमेलिया प्रदीप्ता (इंडोनेशिया) को 14-21, 21-19, 16-9 से हराया। तीसरे गेम में इंडोनेशियाई डेला डेस्टियारा हैरिस के एड़ी मुड़ने की समस्या के चलते मेडिकल ट्रीटमेंट भी लिया लेकिन बाद में खेल जारी रखना संभव न हो पाने के चलते इंडोनेशियाई जोड़ी ने मैच छोड़ दिया। चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत) ने पांचवीं वरीय एक्टेरीना बोलोतोवा व एलिना दावेलतोवा (रूस) को 21-18, 21-16 से हराया.
महिला सिंगल्स दूसरी वरीय साइना नेहवाल (भारत) नेे रूसेली हर्तवान (इंडोनेशिया) को 12-21, 21-7, 21-6 से हराया, चौथी वरीय हान यू (चीन) ने सातवीं वरीय ली झूरेई (चीन) को 21-15, 19-21, 21-9 से हराया.
पुरूष सिंगल्सः छठीं वरीय लु ग्वांग्झू (चीन) ने आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड) को 10-21, 21-16, 21-17 से हराया, तीसरी वरीय समीर वर्मा (भारत) ने चिको आरा डू वार्डोयो (इंडोनेशिया) को 21-13, 17-21, 21-8 से हराया
कल के फाइनल का लाइनअप (मैच दोपहर दो बजे से)
मिक्स डबल्सः ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग (चीन) बनाम रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया)
पुरूष डबल्सः फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया) बनाम
सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत)
महिला सिंगल्सः साइना नेहवाल (भारत) बनाम हान यू (चीन)
महिला डबल्सः चोऊ मेई कुआन ली मेंग युआन (मलेशिया) बनाम अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत)
पुरूष सिंगल्सः लु ग्वांग्झू (चीन) बनाम समीर वर्मा (भारत)