दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सैंडल वाली तस्वीरों को बार-बार देखकर एक इंजीनियर/कारोबारी ने उन्हें नए जूते खरीदने के लिए 364 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजा है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रहने वाले सुमित अग्रवाल ने केजरीवाल को खत लिखकर उनसे जूते खरीदने का अनुरोध किया है। जनवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में केजरीवाल सैंडल पहनकर गए थे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई ।
सुमित ने लिखा सर, ‘आईआईटी या ऐसे ही किसी दूसरे प्रतिष्ठित संस्था से नहीं पढ़ा हूं, लेकिन आपकी तरह मैं भी एक मेकैनिकल इंजीनियर हूं। आपकी तरह मैं मारवाड़ी भी हूं। आपकी तरह मेरे अंदर आम आदमी का वह स्वाभाविक आकर्षण नहीं है। इसीलिए बहुत कोशिश करने के बाद भी मैं बस 364 रुपए जुटा पाया हूं। इतने पैसे एक मुख्यमंत्री के लिए काफी नहीं हैं, लेकिन मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस छोटे से योगदान को स्वीकार करें।
‘सादगी का ज्यादा दिखावा न करें‘
सुमित ने लिखा है कि दिल्ली के सीएम की सैलरी हाल में ही बढ़ाई गई है। उनको करीब 2 लाख रुपए मिलते हैं। फिर भी वह ऐसे खास मौकों पर सैंडल पहनकर जाते हैं। यह हौज खास पर उनके किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी नहीं थी, यह राष्ट्रपति भवन का औपचारिक रात्रिभोज था। खास मौके की अपनी अहमियत होती है। सादगी का जरूरत से ज्यादा दिखावा अच्छी बात नहीं। कुछ खास जगहों की परंपरा होती है उसका पालन करना होता है।