एशिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल टीवी की स्टनिंग बहु निया शर्मा फैशन के जलवे दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। कहने को वो भले छोटे परदे की अदाकारा हैं लेकिन अंदाज, स्टाइल और फैशन में बड़ी अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं। हाल ही में एक फैशन शो के दौरान निया जब रैंप पर उतरीं तो कहर ढा रही थीं। सफेद रंग के लहंगे में निया का रूप देखते बनता है।

टीवी की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा साल 2016 में एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीत चुकी हैं। अपने बोल्ड लुक्स और स्टाइलिश कपड़ों को लेकर वो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार निया शर्मा देहरादून में अपने जलवे बिखेर रही हैं। सफेद फ्रिल लहंगे में निया विंटेज लुक में नजर आ रही हैं। निया ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि, hairandbeyond2019 का हिस्सा बनकर खुशी हूई।

लहंगे में निया ने काफी ग्लैमरस फोटोशूट भी कराया है। रेट्रो लुक में ‘बिग हाई बन’ में निया काफी स्टनिंग लग रही हैं। फ्रिल चोली और फुल स्लीव्स फ्रंट डीप नेक ब्लाउज वाला लहंगा निया पर सूट कर रहा है। रेट्रो प्रिंसेस वाले लुक में मेकअप भी ‘फाइन’ है। लुक के साथ कुछ भी ओवर डू ना करते हुए निया ने ज्वेलरी चूज नहीं की है। सोशल मीडिया पर निया काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर हंगामा मचाने वाली निया कभी अपने फैशन से निराश नहीं करतीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal