
संत समाज ने अल्टीमेटम दिया है अगर 24 घंटे के भीतर नित्यानंद को काशी से बाहर नहीं किया गया तो एकजुट होकर सड़क पर उतर आएंगे वह सेक्स स्कैंडल में फंस चुका है, और काशी में ऐसे कथित संतों का कोई काम नहीं है …
सेक्स स्कैंडल में फंस चुका है संत नित्यानंद
सेक्स स्कैंडल में फंस चुका संत समाज ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे के भीतर नित्यानंद को काशी से बाहर नहीं किया गया तो वे एकजुट होकर सड़क पर उतर आएंगे, क्योंकि काशी में ऐसे कथित संतों का कोई काम नहीं है, जो साधु के भेष में काम वासना में लिप्त रहते हैं।
ब्रह्मऋषि धर्मदत्त महराज का कहना है कि यह एक धार्मिक नगरी है। अगर सेक्स स्कैंडल में आरोपी रहे नित्यानंद जैसे लोग यहां पर कदम रखेंगे तो यह काशी का अपमान होगा और हम ऐसा नहीं होने देंगे। इससे हमारी संस्कृति का भी विनाश होगा जो हमें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है।
2010 में फंसे थे नित्यानंद
स्वामी नित्यानंद की 2010 में एक कथित सेक्स सीडी सामने आई थी जिसमें उन्हें एक मशहूर अदाकारा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal