एक नई-नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन ही थाने में जाकर पति की पोल खोल दी, वहीं पति का दावा भी गजब का निकला।
मामला, जबलपुर के पटेल मोहल्ले का है। जबलपुर के घमापुर क्षेत्र के लालमाटी एरिया में रहने वाली विवाहिता ने शादी के अगले ही दिन थाने जाकर पति के किन्नत होने के सनसनीखेज आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग कर दी। वहीं, पति भी अपनी जगह सही निकला। विक्टोरिया अस्पताल के तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पति को सही करार दे दिया।
पुलिस को दी शिकायत में नवविवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 5 जून को हुई थी। शादी में उसके परिवारजनों का 20 लाख रुपये का खर्च हुआ, शादी के दूसरे दिन ही पता चला कि उसके पति किन्नर हैं। उसके कारण वह अपने मायके लौट आई। इस मामले में विवाहिता के परिजनों ने एसपी को भी ज्ञापन देकर जांच में लगने वाली देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द ही जांच की मांग की थी।
स्पेन हमले को लेकर सुषमा का बड़ा बयान, भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं सुषमा स्वराज
पुलिस ने उसके पति की मेडिकल रिपोर्ट को सही न मानकर तीन डाक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाकर उसकी जांच करवाई, जिसमें साधना के आरोप गलत निकले और पति सही निकला। गौरतलब है कि शादी की पहली रात ही ये मामला सामने आने पर शादी के अगले ही दिन रिसेप्शन भी कैंसल कर दिया था।