दमिश्क। सीरिया में रूस का एक कार्गो विमान क्रैश हो गया जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. ये विमान सीरिया के लताकिया शहर स्थित ह्मीमिम एयरबेस के पास क्रैश हुआ. विमान में 26 यात्रियों सहित 32 लोग सवार थे. हादसे की वजह तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के पीछे यांत्रिक गड़बड़ी हो सकती है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है.
रूस का ये यात्री विमान मंगलवार को सीरिया में हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 32 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार विमान पश्चिमी सीरिया में ह्मीमिम हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था. मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि इस पर हमला नहीं हुआ है. विमान में 26 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
इससे पहले फरवरी में रूस का एक विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई थी. आईएस से लड़ाई में रूस सीरिया का एक अहम सहयोगी है. रूस बड़े पैमाने पर सीरिया को आतंकियों से लड़ने में मदद देता है. सीरिया पर अमेरिकी दबाव के बावजूद रूस ने हर मोर्चे पर सीरिया को मदद उपलब्ध कराई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal