उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में रह रही सीमा हैदर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक सीमा हैदर के घर जबरन घुस गया। इसके बाद उसने सीमा को जान से मारने की कोशिश की। युवक ने सीमा को तीन चार थप्पड़ मारे और फिर उसका गला दबाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पर 3 अप्रैल को शाम 7 बजे हमला किया गया। एक युवक सीमा के घर में घुसा और उस पर हमला किया। युवक ने पहले घर के दरवाजे पर पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा और सीमा को थप्पड़ भी मारे। सीमा का शोर सुनकर परिवार वाले पहुंचे और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
‘सीमा ने किया काला जादू’
सीमा के फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। युवक की पहचान गुजरात निवासी तेजस झानी के तौर पर हुई। झानी, गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले में रहते हैं। वहां से आकर उसने सीमा पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी का फोन भी कब्जे में कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पूछताछ में उसने ये भी कहा कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal