नई दिल्ली: सीबीआई ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया. एजेंसी ने अदालत से उनकी हिरासत 9 दिन और बढ़ाने की मांग की. विशेष जज सुनील राणा ने कहा कि अदालत मामले पर दोपहर दो बजे सुनवाई करेगी, क्योंकि पिछली बार सुनवाई के दौरान मौजूद रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) तुषार मेहता सीबीआई का पक्ष रखने के लिए अभी मौजद नहीं हैं.
जांच एजेंसी ने मामले में पिछले छह दिन की जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज बंद लिफाफे में अदालत के समक्ष पेश किए. अदालत ने कार्ति चिदंबरम को उनके पिता पी चिदंबरम और उनकी मां नलिनी चिदंबरम से10 मिनट के लिए मिलने की अनुमति दी. कार्ति को पांच दिन की हिरासत के दौरान मुंबई ले जाया गया था. वहां मामले के सिलसिले में एक जेल में उनका सामना इंद्राणी मुखर्जी से कराया गया था. अदालत ने सीबीआई को कार्ति से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी.