झारखंड में एकजुट विपक्ष 25 नवंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्ष ने बंद का ऐलान किया है। बुधवार को झारखंड विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन संबंधी विधेयक पारित कराया गया। इस दौरान विधेयक का विपक्ष ने तीखा विरोध किया। यहां तक की कुर्सियां भी फेंकी गई। विपक्षी विधायक विरोध दर्ज करने के लिए टेबल पर चढ़ गए।बंद के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी रांची में डीसी मनोज कुमार और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने संयुक्तादेश जारी कर 50 मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया है।
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। बंद के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने या उपद्रव मचाने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इधर, झारखंड बंद को देखते हुए कई शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal