भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार कांग्रेस में जाने का निर्णय ले ही लिया। इस मामले में जानकारी सामने आई है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगे। दरअसल वे अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के स्थान पर स्वयं ही विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं
यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम कैंडिडेट बनाने का वादा किया गया है और औपचारिकतौर पर इस मामले में घोषणा होने के बाद वे अमृतसर जाऐंगे। स्वर्ण मंदिर में मथ्था टेकने के ही साथ पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम के पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर पंजाब की राजनीति में कोहराम मचा दिया था। इस मामले में केजरीवाल ने ट्विट किया था कि कैप्टन साहेब कांग्रेस आपको धोखा दे रही है। बचके रहना। ऐसे में अमरिंदर सिंह ने भी रिट्विट किया था कि आप कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी नहीं हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal