सावधान: BSNL का 499 रुपये वाले फोन खरीदने से पहले जान लें ये सच्चाई

सावधान: BSNL का 499 रुपये वाले फोन खरीदने से पहले जान लें ये सच्चाई

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने माइक्रोमैक्स के साथ 4जी फीचर फोन लॉन्च करने के बाद अब डीटेल के साथ 499 रुपये में फीचर फोन पेश किया है।सावधान: BSNL का 499 रुपये वाले फोन खरीदने से पहले जान लें ये सच्चाई
बीएसएनएल और डीटेल की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च हुआ Detel D1 बाजार में भी उपलब्ध हो गया है। इसके साथ BSNL ने प्लान भी पेश किया है, लेकिन इस फोन को खरीदने से पहले आप इसकी सच्चाई भी जान लीजिए नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

499 रुपये में मिलने वाला Detel D1 में नहीं है 4जी सपोर्ट

अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि Detel D1 में 4जी सपोर्ट मिलेगा या नहीं तो आप जान लें यह एक बेसिक फोन है। डीटेल डी1 ठीक उसी तरह का फोन है जैसा कि नोकिया का पुराना 1110 फीचर फोन है। इस फोन में आप इंटरनेट भी नहीं चला सकेंगे। वैसे अगर आप सिर्फ कॉलिंग के लिए एक फीचर फोन लेना चाहते हैं डीटेल डी1 खरीद सकते हैं।

सिर्फ 499 रुपये में एक साल के लिए आजादी

इस फोन के साथ आपको बीएसएनएल का सिम कार्ड मिलेगा जिसके साथ 365 रुपये का पहला रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज पर आपको 103 रुपये का टॉकटाइम, बीएसएनएल के नेटवर्क पर .15 पैसे/मिनट और दूसरे नेटवर्क पर .40 पैसा कॉलिंग रेट होगा। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है यानी 499 रुपये में एक साल के लिए मोबाइल और रिचार्ज से पूरी तरह से आजादी।

बता दें कि 365 रुपये वाला प्लान आपको 499 के फोन के साथ मिल जाएगा। आपको अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है। Detel D1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.44 इंच की मोनोक्रोम डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 650 एमएएच की बैटरी, सिंगल सिम सपोर्ट, टॉर्च, एफएम रेडियो और फोन बुक मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com