साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले। आरकॉम का कारोबार रिलयांस इंडस्ट्रीज द्वारा खरीदने पर करार होने के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। जहां सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी 32 अंकों की तेजी दिखी।
सेंसेक्स 33971 और निफ्टी 10512 अंकों पर कारोबार करते हुए देखा गया। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी बढ़ी है।
RCom में लगातार चौथे दिन तेजी
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस का वायरलैस कारोबार खरीदेगी। इस खबर से शुक्रवार को आरकॉम के शेयरों में 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 34.91 फीसदी बढ़कर 41.77 रुपए के भाव पर पहुंच गया। आरकॉम शेयरों में लगातार चार दिनों से तेजी जारी है।