‘रसोड़े में कौन था’ फेम और स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रुपल पटेल को कौन नहीं जानता. सीरियल में उन्होंने कोकिला बेन के किरदार से सबका दिल जीत लिया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि रुपल पटेल की तबियत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रुपल को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन राहत की बात ये है कि उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है.

‘साथ निभाना साथिया-2’ में भी दिखाई दी
इस सीरियल में कोकिला बेन का किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि वो ‘साथ निभाना साथिया-2’ में भी दिखाई दीं. इसमें वो एक सख्त सास के रोल में थीं, जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया. हालांकि सीजन 2 में कुछ दिनों बाद उनके किरदार को खत्म कर दिया गया था. मेकर्स ने इसका कारण ये बताया था कि उन्हें सिर्फ 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था.
खूब वायरल हुआ ‘रसोड़े में कौन था?’
‘साथ निभाना साथिया-2’ सीजन आने से पहले उनका एक मीम सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ था जिसमें कोकिला बेन गोपी बहू से पूछती है कि ‘रसोड़े में कौन था?’. ये मीम बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal