रिलीज से पहले सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की जोड़ी वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को आलोचकों और दर्शकों से काफी मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला.
कई दर्शकों को जहां यह फिल्म काफी इमोशनल कर गई तो कई फैन्स को सलमान का यह ‘मासूम’ अवतार उतना पसंद नहीं आया. सलमान खान की इस फिल्म को आलोचकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन क्रिटिक्स की आलोचनाओं ने सलमान खान को बिलकुल भी निराश नहीं किया है. बल्कि सलमान खान का कहना है कि वह तो इससे भी बुरी रेटिंग्स की उम्मीद कर रहे थे. सलमान खान का कहना है कि वह खुश हैं कि क्रिटिक्स ने कम से कम उनकी इस फिल्म को माइनस में रेटिंग नहीं दी है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान का कहना है, ‘क्रिटिक्स काफी अच्छे हैं. मैं तो अपनी फिल्म के लिए माइनस 3 या माइनस 4 रेटिंग की उम्मीद कर रहा था लेकिन उन्होंने 1 या 1.5 रेटिंग दी है, तो मैं बहुत खुश हूं.’ सलमान ने कहा, ‘ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लोग ‘भाई’ को रोता हुआ नहीं देख सकते. तो मैंने पूछा कि क्या लोग (दर्शक) हंस रहे थे और जवाब था, नहीं, लोग रो रहे थे. तो मैंने कहा, अब इसके बारे में चिंता मत करो.’
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि ‘ट्यूबलाइट’ एक इमोशनल ड्रामा है जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. आईएएनएस के अनुसार सलमान ने कहा, ‘ क्योंकि यह फिल्म ईद पर रिलीज हुई है, इसलिए लोगों ने पहले से ही सोच बना ली थी कि वह सिनेमाघरों में सिक्के उछालेंगे, नाचेंगे और गायेंगे. लोग ऐसी फिल्म देखने गए थे, लेकिन सिनेमाघरों में उन्हें कुछ और ही मिला. यह फिल्म वैसी नहीं है जिसमें आपको अपने दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर तालियां बजाने और नाचने का मौका मिलेगा. यह एक भावनात्मक फिल्म है. एक पत्थर दिल इंसान के भी इस फिल्म में आंसू आ सकते हैं. तो यह एक ऐसी भावनात्मक फिल्म है जिसमें आप अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ जाएंगे.’
इस फिल्म में सोहेल खान, सलमान खान के भाई के किरदार में हैं.
सलमान खान ने कहा, ‘ मेरे पास कई संदेश आए हैं जिनमें लोगों ने कहा कि वह भाइयों को नाचता हुआ देखकर इमोशनल हो गए. यानी हम लोगों को एक साधारण, सुंदर और भावनात्मक फिल्म के लिए तैयार कर रहे हैं… और जहां तक रिव्यू की बात है तो हर फिल्म को मिलेजुले रिव्यू मिलते ही हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
