पिछले कई दिनों से कोच-कप्तान विवाद के चलते आलोचना झेल रहे कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है. विराट कोहली अब फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं, कोहली ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पछाड़ दिया है. अब सिर्फ कोहली से आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं.
इस मौके पर विराट कोहली ने अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि हम सब जो भी मैदान पर करते हैं, यह सब उसकी वजह से ही है. फैन लगातार हमें समर्थन कर रहे हैं, उम्मीद है लोग आगे भी हमें सपोर्ट करेंगे.
आपको बता दें कि फेसबुक पर विराट कोहली के फैंस की संख्या 3.5 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं यह संख्या सलमान खान के फॉलोवर्स से 6 लाख ज्यादा है. अभी भी सबसे आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. फेसबुक पर 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
अब अंतरिक्ष में तिरंगा लहराने को तैयार है एक और भारतीय, नाम है…
भारतीय कप्तान ने भारतीय सरजमीं पर हुई घरेलू सीरीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी द्वारा हाल ही में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने चाहने वालों की संख्या में वृद्धि की है. इस वर्ष अप्रैल में सबसे अधिक लाइक किये जाने वाले क्रिकेटर भी विराट कोहली थे, इसमें फेसबुक और इन्स्टाग्राम शामिल है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal