इस साल सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई थी जो फ्लॉप हो गई। अब सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिं कर रहे हैं। अगले साल ये फिल्म रिलीज होगी। लेकिन सलमान को ‘ट्यूबलाइट’ फ्लॉप होने से बड़ा नुकसान हुआ था। सलमान के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है जो उनकी बहन अलविरा से जुड़ी है। दरअसल, अलविरा ने सलमान खान फिल्म्स के CEO अमर बुटाला को कंपनी से निकाल दिया।
जानें क्या है वजह
सलमान की कंपनी से निकाले जाने के बाद अब अमर ने फॉक्स स्टार स्टूडियो में CAO ( Chief Acquisition Officer) का पद संभाला है। इससे पहले अमर यूटीवी मोशल पिक्चर और बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ जुड़े थे।
इसे भी देखें:- शिल्पा शेट्टी ने टीवी शो में कह दी अपने बारे में ये बड़ी बात- इतनी भी गिरी हुई नहीं हूं कि र-बार गिरूं, पढ़े क्या था मामला
सलमान की कंपनी से जुड़ने के बाद अमर के अंडर में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में बनीं। कुछ ही दिनों बाद अमर और उनकी राइट हैंड गरिमा सलमान खान फिल्म्स को अपना 100% नहीं दे पाए।
इस वजह से सलमान और अलविरा अमर के काम से बहुत नाराज थे। ट्यूबलाइट के बाद अमर ने एक भी फिल्म की जिम्मेदारी नहीं ली थी। जबकि अलविरा ने अमर को कई बार याद दिलाया लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।