19 नवंबर को टैक्सस में होने वाले सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर विंस मैकमैहन ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस सीरीज को लेकर सोमवार रात को रॉ और स्मैकडाउन लाइव की क्रिएटिव्स टीमों में काफी चर्चा हुई की कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है, लेकिन इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पायी.
उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों की इस चर्चा के बाद सूत्रों से पता चला की सर्वाइवर सीरीज़ के मैचों के अंत को लेकर दोनों ही टीमों के राइटर्स की राय थी की वो अपनी टीम के रैसलरों को कमजोर नहीं देखना चाहते. इस को लेकर विंस मैकमैहन का कहना है कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की टीम स्मैकडाउन पर 3-2 से आगे रह सकती है. सर्वाइवर सीरीज़ के 7 मैचों के लिए घोषणा हो गयी है.
बता दे कि पीपीवी, सर्वाइवर सीरीज़ WWE में हर साल एक ही बार आयोजित होता है. इस सीरीज में कर्ट एंगल की जीत भी दाव पर लग सकती है क्योकि WWE ने घोषणा की है, रॉ के सभी चैंपियंस का सामना स्मैकडाउन के चैंपियंस के साथ होगा.सर्वाइवर सीरीज में सभी की नजरें ट्रैडिशनल एलिमिनेशन मैचों पर रहती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal