सर्दी का सितम, भगवान भी बैठे हीटर के आगे

लखनऊ। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की अभी शुरुआत भर ही हुई है। मौसम में हुए इस बदलाव का असर आम लोगों की दिनचर्या और कपड़ों पर दिखने लगा है। मौसम के इस बदलाव से भगवान भी अछूते नहीं दिख रहे हैं।

czdf40cveaaxmqgप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मंदिरों में भी भगवान की आरती का समय और वस्त्रों में बदलाव आ गया है। गरम वस्‍त्रों के साथ-साथ भगवान के दरबार में हीटर भी लगवाया जा रहा है। इसके अलावा भक्त भी मिठाई की जगह मेवे का प्रसाद चढ़ाने लगे हैं।

चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर के मुख्य पुजारी शक्तिदीन अवस्थी ने बताया कि उनके मंदिर में पहली दिसंबर से सुबह की आरती तो आठ बजे ही होगी पर रात की आरती नौ के बजाय एक घंटे पहले आठ बजे होने लगी है।

ऐसा निर्णय मौसम में आए बदलाव को देखते हुए लिया गया है।

 वहीं लक्ष्मी नारायण, साईं भगवान, संतोषी माता, दुर्गा जी की प्रतिमाओं को शॉल उड़ा दी गई है।

काली मां के दरबार में हीटर लगा दिया गया है। साथ ही माता जी को ऊनी कपड़े पहनाए गए हैं।

इतना ही नही सर्दी का असर सिर्फ भगवान के पहनावे ही नही बल्कि उनकें प्रसाद पर भी पड़ा है। ज्‍यादातर भक्त अब बर्फी और पेड़ा के स्थान पर मक्खन मलाई और मेवा चढ़ाने लगे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com