इंग्लैंड ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 481 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। ये वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड रहा
। इससे पहले भी यह विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था, जो उसने करीब दो साल पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन के साथ बनाया था। इसके बाद इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 37 ओवर में 239 रनों पर ऑलआउट करके यह मैच 242 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इतनी बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल दिन रहा।
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार
242 रन की ये हार वनडे क्रिकेट के इतिहास में पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़े हार रही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1986 में एडिलेड के मैदान पर न्यूज़ीलैंड ने 206 रन से मात दी थी। 32 साल बाद इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं इंग्लैंड की भी ये वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही।
इस करारी हार के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इसे अपने जीवन का सबसे मुश्किल दिन बताया। मैच खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में टिम ने कहा, ‘यह मुश्किल दिन था। पिछले मैच में सिर पर गेंद लगने के कारण मुझे दर्द महसूस हो रहा था, लेकिन सच कहूं तो इस मैच में मिला दर्द अधिक था।’ टिम ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि वह बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, लेकिन यह वनडे उनके जीवन में क्रिकेट करियर के सबसे मुश्किल भरा दिन रहा।