सबसे अमीर भारतीय महिला है लीना तिवारी, जानिए इनके बारे में कुछ खास बाते

पिछले एक साल में  भारत 100 अमीर लोगों की संपत्ति में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स मैगजीन की जारी रिपोर्ट में एक बार फिर मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं। वैसे तो मुकेश पिछले दस सालों से  देश के अमीरों की सूची में नंबर 1 बने हुए हैं लेकिन इस बार महिला उद्यमियों ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है।

अमीर भारतीय महिलाओं की इस सूची में ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल टॉप पर हैं। 67 साल की सावित्री की संपत्ति 7.5 अरब डॉलर आंकी गई। 100 अमीर लोगों में उनको 16वां स्थान हासिल हुआ। 

वहीं यूएसवी इंडिया की लीना तिवारी 2.19 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 71वां मुकाम हासिल कर पाईं। लीना पेशे से डॉक्टर हैं। उनकी कंपनी यूएसवी लिमिटेड एंटी डायबिटिक दवाएं बनाती है। लीना लेखक, एनिमल लवर, डांसर और होम मेकर भी हैं। जानवरों से उन्हें बहुत प्यार है। 

इनके अलावा बायोकॉन की किरन मजूमदार-शॉ 2.16 अरब डॉलर के साथ लिस्ट में 72वें स्थान पर हैं।

जबकि बैनेट एंड कॉलमेन की इंदू जैन 3 अरब डॉलर के साथ 51 नंबर पर हैं ।
ट्रैक्टर एंड फार्म इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनी एमालगमेशन ग्रुप फैमिली फॉर्ब्स की इस सूची में मल्लिका श्रीनिवासन 63 वें नंबर पर हैं। उनका नेटवर्थ 2.48 अरब डॉलर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com