नई दिल्ली: फिल्मों से लेकर टीवी पर नजर आने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि वह एक बच्ची की मां बनी हैं. सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने लातूर की एक 21 महीने की लड़की निशा को गोद लिया है. इस खबर के सामने आते ही सनी लियोन और डेनियल को उनके इस फैसले के लिए जहां इंडस्ट्री से खूब बधाइयां मिल रही हैं
तो वहीं इस विषय पर भी ट्रोल करने वालों की फौज तैयार हो गई है. वैसे तो मां बनना किसी भी महिला के लिए बेहद खुशी का पल होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने सनी लियोन के लिए इस खुशी का मजा किरकिरा कर दिया है.
दरअसल सनी लियोन ने शुक्रवार को अपने पति और बेटी के साथ अपना एक फोटो फेसबुक पर शेयर किया है. इस फोटो के साथ ही सनी ने अपनी बेटी निशा कौर वेबर से दुनिया को रूबरू कराया है.सनी द्वारा पोस्ट किए इस फोटो पर कुछ लोगों ने गोरे सनी और डेनियल की बेटी के रंग पर तंज कसा है तो कुछ लोगों ने एक बार फिर सनी लियोन के भूतकाल को याद करते हुए पूछा है कि ‘सरकार ने कैसे एक पोर्न स्टार को अडॉप्शन का अधिकार दे दिया.’ ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई कमेंट आए हैं, जो सनी लियोन को ट्रोल करने से बाज नहीं आए.
अभी-अभी: भारतीय सेना ने दाऊद को सीमापार से किया गिरफ्तार, पाक में मची खलबली.. देखें इसका सबूत
लेकिन जहां कुछ लोग सनी को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं हजारों लोगों ने सनी के इस फैसले की तारीफ की है. लोगों ने ‘बेबी डॉल’ के परिवार में आई इस ‘नन्हीं डोल’ की भी जमकर तारीफ की है. आप भी देखें सनी लियोन के छोटे से परिवार की यह फोटो:निशा को गोद लेने के बाद सनी लियोन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, ‘इस समय यह बहुत कुछ नया है.
जैसे ही हमें उसकी (निशा) की फोटो दिखाई गई हम बहुत खुश, इमोश्नल और बहुत अलग तरह की भावना से भर गए. हमें सब कुछ फाइनल करने में सिर्फ 3 हफ्ते लगे. जबकि आमतौर पर लोगों को इसके लिए तैयार होने में 9 महीने लगते हैं.’याद दिला दें कि सनी लियोन ऐसी पहली सेलेब्रिटी मां नहीं है, जिन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है.
पिछले साल दिसंबर में पहली बार ‘मां’ बनीं करीना कपूर खान को भी उनके बेटे के नाम के चलते काफी ट्रोल किया गया था. ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्मे करीना और सैफ ने जारी बयान में कहा, ‘हम आपके साथ हमारे बेटे ‘तैमूर अली खान’ के 20 दिसंबर, 2016 को जन्म की शानदार खबर बांटते हुए बेहद खुश महसूस कर रहे हैं…’ इस घोषणा के बाद से ही इस नाम के लिए तैमूर व सैफ-करीना को ट्रोल किया जाने लगा.दरअसल अधिकतर लोग ‘तैमूर’ नाम से सिर्फ उस मुस्लिम बादशाह तैमूरलंग को याद किया गया, जिसने 14वीं शताब्दी के अंत में हिन्दुस्तान (दिल्ली की सल्तनत) पर हमला किया था, और जिसे लाखों गैर-मुस्लिमों को कत्ल करवा देने का दोषी माना जाता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इस नाम को लोगों ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया.