विधानसभा सत्र से पहले हरियाणा कांग्रेस वोट चोरी आरोप के मामले में चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस विधायक आज कोर्ट चौक तक पैदल मार्च निकालेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधायक इस विरोध मार्च में शामिल होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी की गई है और इसी कारण पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है।
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में हारने वाले 16 प्रत्याशियों ने ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, जिन पर हाईकोर्ट में याचिकाएं भी दायर की गई थीं। इस बार भी कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर रही है।
बीते शुक्रवार को भी विधानसभा में कांग्रेस ने तीन घंटे तक कानून व्यवस्था और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर हंगामा किया था। वहीं, राहुल गांधी ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर वोट चोरी और गड़बड़ी के मुद्दे को उठाते हुए हरियाणा का जिक्र किया था।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को हरियाणा की 8 सीटों पर बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी 23 हजार से भी कम वोटों के अंतर से हारे थे।