सारा सैफ़ अली ख़ान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी है। सारा अब से कुछ देर पहले जिम पहुंची और ये तस्वीरें तभी की हैं! यानी रविवार की शुरुआत भी सारा जिम से करना नहीं भूलीं! ज़ाहिर है सारा अपने फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं।
सारा ने जो टी शर्ट पहना है उस पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी लिखा हुआ है! बता दें कि सारा ने इसी यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई पूरी की है।
बता दें कि ‘केदारनाथ’ के आधे हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी का हिस्सा मुंबई में शूट होना है। यह फ़िल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी!